शरद पूर्णिमा दिलाती सतयुगी उपहार

अश्विन मास की पूर्णिमा में मौसम है खुशगंवार
16 कला युक्त चन्द्रमा शीतलता का देता उपहार
शरद ऋतू की चांदनी करती नव ऊर्जा का संचार
मुबारक हो आपको शरद पूर्णिमा का त्यौहार

चन्द्रमा के साथ लक्ष्मी को अर्पण करते खीर व सुमन
चंद्र किरणों से बन जाती अमृत, खिल उठते तन-मन
शरद पूर्णिमा से होता शीत ऋतू का सुन्दर आगमन
चंद्र समान शीतल बनाने वाले शिव को शत-शत नमन

राधा-कृष्ण की रासलीला को दिल में संजोये
उनके प्रति अथाह प्यार को यादों में पिरोये
चंद्रग्रहण के सूतक की बिना किये परवाह
सबको सर्वप्राप्ति संपन्न बनायें शिव अथाह

Sharad Purnima Poem in hIndi

जिनका किया जन्म-जन्मांतर वंदन व पूजन
जिन्हें बुला-बुलाकर सजल कर लिए नयन
वही शिव अपना शान्तिधाम छोड़, लिये ब्रह्मा तन
उनके हीरे तुल्य ज्ञान का करें विचार सागर मंथन

उनकी आनंदमयी याद से नैनों में बरस रहा अमृत
उनकी ज्ञान संजीवनी देती मूर्छित आत्माओं को हिम्मत
याद की शक्ति, धारणा की अभिव्यक्ति से पूर्ण होती चाह
आती सतयुगी दुनिया दूध घी की नदियाँ व धन होता अथाह

परमपिता शिव परमात्मा के साथ से छा जाती अरुणिमा
मुबारक हो सतयुगी उपहार देने वाली शरद पूर्णिमा


बीके योगेश कुमार, नई दिल्ली


B K Yogesh
B K Yogeshhttp://truegyantree.com
I'm a content writer and a spiritual person. My hobbies include writing articles, poetry, meditation, sports, and music. I want to give Godly message to all through my writing skills.

Related Articles

Latest Articles

Ashish
28 POSTS0 COMMENTS